Peace-bird

पीस सिम्पोज़ियम

शांति की स्थापना की ओर एक क़दम

परिचय

पीस सिंपोज़ियम विश्वव्यापी अहमदिया मुस्लिम जमाअत का एक प्रसिद्ध आयोजन है। इसके आयोजन का उद्देश्य यह है कि विभिन्न विभागों के विद्वानों को एक प्लेटफ़ॉर्म पर एकत्र कर के इस बात पर विचार विमर्श किया जाए कि आज के बहुलता वाले समाज में शांति किस प्रकार स्थापित हो सकती है।

यह आयोजन केवल लोगों को एक स्थान पर एकत्र करने का कार्य नहीं करता अपितु इस से उन लोगों के मध्य प्रेम और भाईचारे का एक विशेष संबंध स्थापित होता है।

इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखने वाले लोग जैसे राजनीतिज्ञ, धार्मिक मार्गदर्शक इसी प्रकार विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि सम्मिलित होते हैं।

कुछ सम्माननीय अतिथि भाषण भी देते हैं और शांति के महत्व और तरीक़े के बारे में अपना दृष्टिकोण भी प्रस्तुत करते हैं।

अहमदिया मुस्लिम जमाअत हिंदुस्तान में भी विभिन्न शहरों में इस समारोह का आयोजन करती है। प्रत्येक वर्ष हिन्दुस्तान की राजधानी दिल्ली में यह समारोह आयोजित होता है। इसी प्रकार कलकत्ता, बेंगलोर, पुणे, हैदराबाद, चंडीगढ़, जम्मू, चेन्नई और कालीकट इत्यादि शहरों में भी समान्यता इस समारोह का आयोजन होता है।

हिंदुस्तान क्योंकि विभिन्न धर्मों, दार्शनिकताओं, संस्कृतियों और दरसगाहों का केंद्र है, यह समारोह इन समस्त ज्ञानों का केंद्र बन जाता है। यह समारोह बहुलता, जो हिंदुस्तान की एक ख़ास विशेषता है, का भी एक सुन्दर उदाहरण बन जाता है।

पीस सिंपोज़ियम जोकि अहमदिया मुस्लिम जमाअत का विशेष समारोह है इस्लाम और विभिन्न धर्मों की सुन्दर शिक्षाओं पर रौशनी डालता है इसी प्रकार शांति की स्थापना के लिए इन समस्त ज्ञानों को इकठ्ठा करने पर प्रोतसाहित करता है।

अहमदिया मुस्लिम पीस प्राइज़

शांति को बढ़ावा देने के लिए अहमदिया मुस्लिम जमाअत का पुरस्कार

अहमदिया मुस्लिम जमाअत शांति को स्थापित करने के मार्ग में हमेशा चलती रही है और मानवीय अधिकारों की सुरक्षा की ओर भी हमेशा प्रयास करती रही है। इसी प्रकार जमाअत अहमदिया शांति को स्थापित करने के लिए कार्य करने वालों के प्रयासों को भी सराहती और उनका साहस बढ़ाती है। इस सिलसिले में अहमदिया मुस्लिम प्राइज़, शांति की स्थापना का प्रयास करने वाले किसी व्यक्ति या विभाग को दिया जाता है जोकि यू-के के वार्षिक पीस सिम्पोज़ियम के अवसर पर दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Peace-Prize

कुछ झलकियाँ

अपना
शहर चुनें

अपना शहर चुनें