22 मई 2023
6 मई 2023 को, अहमदिया मुस्लिम जमाअत ने अपने राष्ट्रीय मुख्यालय क़ादियान में ईद मिलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जमाअत अहमदिया भारत के मुख्य कार्यकारी निदेशक मौलाना मोहम्मद इनाम गौरी साहिब ने की।
कार्यक्रम सामान्य रूप से शाम 6 बजे जमाअत-ए-अहमदिया के धार्मिक संस्थान जामिआ अहमदिया के प्रोफेसर श्री. एहसान अली साहिब द्वारा पवित्र कुरआन के पाठ के साथ आरंभ हुआ। मौलवी ज्ञानी तनवीर अहमद खादिम साहिब ने क़ुरआन की आयतों का पंजाबी अनुवाद प्रस्तुत किया। तत्पश्चात उन्होंने मेहमानों का स्वागत किया और संक्षेप में अहमदिया मुस्लिम जमाअत का परिचय दिया।
इसके बाद कुछ गणमान्य अतिथियों के संक्षिप्त भाषण हुए। वक्ताओं में से एक, श्री. प्रताप सिंह बाजवा साहिब थे, जो क़ादियान निर्वाचन क्षेत्र से पंजाब के विधान सभा सदस्य (विधायक) हैं। उन्होंने कहा कि अहमदिया मुस्लिम जमाअत एक शांतिप्रिय जमाअत है जो लगातार दुनिया में शांति स्थापना के प्रयासों में लगी रहती है। उन्होंने कहा कि क़ादियान अहमदिया मुस्लिम समुदाय का आध्यात्मिक जन्म स्थान होने के नाते, यहाँ के सभी निवासी इस बात पर गर्व महसूस करते हैं कि जमाअत अहमदिया द्वारा मानवता की सेवा हेतु किए जाने वाले कामों के कारण उनका शहर दुनिया भर में जाना जाता है।
अपने अध्यक्षीय भाषण में मौलाना मोहम्मद इनाम गौरी साहिब ने कहा कि भारत विभिन्न धर्मों, संस्कृतियों और जातियों का देश है जो कि एक सुंदर गुलदस्ता जैसा दिखता है। उन्होंने कहा कि इसलिए हमारे देश की एकता को बनाए रखना आवश्यक है और इसी से हमारे देश की प्रगति सुनिश्चित होगी।
अध्यक्ष के नेतृत्व में मौन प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसके बाद चाय प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम में लगभग 500 अतिथिगण पधारे, जिनमें क़ादियान और इसके आस-पास के शहरों से विभिन्न धर्मों और मतों के लोग सम्मिलित थे।
0 टिप्पणियाँ