अहमदिया मुस्लिम जमाअत ने दिल्ली में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया

अहमदिया मुस्लिम जमाअत ने दिल्ली में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया

16 मई 2023

29 अप्रैल 2023 को, अहमदिया मुस्लिम जमाअत दिल्ली ने कोन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में ईद मिलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद्दामुल अहमदिया (अहमदिया युवा संगठन) के प्रमुख श्री के॰ तारिक अहमद साहिब ने की।

कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगान से हुआ, जिसके बाद अहमदिया मुस्लिम समुदाय, दिल्ली के उपाध्यक्ष, शेख फ़ातेहुद्दीन साहिब द्वारा पवित्र कुरआन के पाठ और उर्दू अनुवाद के साथ सत्र शुरू हुआ। तत्पश्चात दिल्ली में समुदाय के अध्यक्ष श्री फिरोज़ अहमद नईम साहिब ने अतिथियों का स्वागत किया और अहमदिया मुस्लिम समुदाय का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान समुदाय का परिचय देने और उसकी मानवीय गतिविधियों और शांति प्रयासों पर प्रकाश डालने वाली एक डॉक्युमेंट्री भी दिखाई गई।

इसके बाद सात गणमान्य अतिथियों के संक्षिप्त भाषण हुए। वक्ताओं में से एक, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सलाहकार श्री. परमजीत सिंह चंडोख ने शांति स्थापना की पहल के लिए अहमदिया मुस्लिम समुदाय की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सार्वभौमिक भाईचारे की मिसाल हैं। ग्लोबल हार्मनी एसोसिएशन (जी.एच.ए) के उपाध्यक्ष डॉ. चंद भारद्वाज ने कहा कि समस्त धर्म लोगों की भलाई के लिए भेजे गए थे, लेकिन बाद में उन्हें भ्रष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अहमदिया मुस्लिम समुदाय के पवित्र संस्थापक हज़रत मिर्ज़ा गुलाम अहमद साहिब ने धर्म के वास्तविक उद्देश्य को फिर से स्थापित किया और इस युग में दुनिया के सामने आने वाली समस्याओं का सही समाधान प्रस्तुत किया। अपने भाषण को समाप्त करने से पहले, उन्होंने विशेष रूप से इस्लाम अहमदियत के शिक्षाओं पर सकारात्मक टिप्पणी की, जिसमें सभी धार्मिक संस्थापकों और धर्म गुरुओं का सम्मान करने पर ज़ोर दिया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री. के. तारिक अहमद साहिब ने कहा कि रमज़ान का उद्देश्य मानवता के लिए करुणा और सहानुभूति के मूल्यों को बढ़ावा देना है। इस लिहाज़ से उन्होंने कहा कि ईद इस संदेश के साथ आती है कि हमें रमज़ान की सीख को अपने जीवन का स्थायी अंग बनाना चाहिए।

अध्यक्ष के नेतृत्व में मौन प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसके बाद रात्रि भोज किया गया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक अतिथिगण सम्मिलित हुए, जिनमें विभिन्न धर्मों के अनुयायी, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, बियूरोक्रेट्स, अधिवक्ता और छात्र सम्मिलित थे।

2 टिप्पणियाँ

अहमद आचार्य · मई 16, 2023 पर 7:49 पूर्वाह्न

अत्यंत सराहनीय।
अहमदिया मुस्लिम जमात की ओर से आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए, धर्मों के बीच बनी खाई को पाटने हेतु बहुत ही सुंदर प्रयास है। आप सभी को धन्यवाद

फरहत अहमद आचार्य · मई 16, 2023 पर 10:01 पूर्वाह्न

आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए जमात अहमदिया का एक सराहनीय कदम।

सर्व धर्म समभाव हेतु बहुत ही सुंदर प्रयास है। ❤️

प्रातिक्रिया दे

Avatar placeholder

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Mirza_Ghulam_Ahmad
Hazrat Mirza Ghulam Ahmad – The Promised Messiah and Mahdi as
Mirza Masroor Ahmad
Hazrat Mirza Masroor Ahmad aba, the Worldwide Head and the fifth Caliph of the Ahmadiyya Muslim Community
wcpp
Download and Read the Book
World Crisis and the Pathway to Peace

More Articles

Twitter Feed