अहमदिया मुस्लिम जमात द्वारा पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा और शांति एवं भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील।
अहमदिया मुस्लिम जमात भारत जम्मू-कश्मीर राज्य के पहलगाम क्षेत्र में हुए क्रूर आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है, जिसमें 27 कीमती जानें चली गईं और कई मासूम लोग घायल हुए।
यह हमला न केवल मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है, बल्कि धर्म, नैतिकता और मानवता की बुनियादी मूल्यों के भी खिलाफ है। अहमदिया मुस्लिम जमात इस दुखद घटना पर गहरा शोक प्रकट करती है और शहीदों के परिजनों के प्रति दिल से संवेदना व्यक्त करते हुए उनके लिए धैर्य और सहनशक्ति की दुआ करती है। जमात घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भी प्रार्थना करती है।
अहमदिया मुस्लिम जमात हर प्रकार के आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ है और हमेशा से शांति, सहिष्णुता और मानवता की रक्षा के लिए आवाज़ बुलंद करती रही है। अहमदिया मुस्लिम जमात का हमेशा यह स्पष्ट मत रहा है कि आतंकवाद और इस्लाम का आपस में कोई संबंध नहीं है।
क़ुरआन शरीफ़ में अल्लाह तआला साफ़ तौर पर फरमाता है: “जिसने किसी इंसान को क़त्ल किया — बिना इस वजह के कि उसने किसी को क़त्ल किया हो या ज़मीन में फसाद फैलाया हो — तो मानो उसने पूरी मानवता को क़त्ल कर दिया।”
[सूरह अल-मायदा, आयत 32]
यह आयत इस्लाम के शांति-प्रिय संदेश की पूरी तरह से झलक देती है। एक इंसान की जान लेना, पूरी इंसानियत पर हमला समझा गया है।
भारत एक ऐसा सुंदर गुलदस्ता है जहाँ विभिन्न धर्मों, रंगों और नस्लों के लोग मिल-जुलकर प्यार और मोहब्बत के साथ रहते हैं। लेकिन कुछ गुमराह तत्व समय-समय पर इस गुलदस्ते को बिगाड़ने की कोशिश करते रहते हैं। अहमदिया मुस्लिम जमात भारत, पहलगाम में हुए इस क्रूर आतंकी हमले की एक बार फिर कड़ी निंदा करती है और शहीदों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना और धैर्य की दुआ करती है। अल्लाह तआला हमारे देश और कौम को हर प्रकार के फसाद और संकट से महफूज़ रखे। आमीन।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
Incharge Press and Media, Ahmadiyya Muslim Jama’at India.
Qadian-143516, dist. Gurdaspur, Punjab, India.
Mob: +91-9988757988, email: [email protected],
tel: +91-1872-500311, fax: +91-1872-500178
Noorul Islam Toll Free Number: 1800-103-2131
0 टिप्पणियाँ