बुक फ़ेयर
और
प्रदर्शनी

dovebook

अहमदिया मुस्लिम जमाअत अपनी प्राचीन पवित्रता में इस्लाम के कल्याणकारी संदेश की प्रतीक है जो अत्यंत दयालु और कृपालु ख़ुदा की आस्था पर आधारित शांति और सार्वभौमिक भाईचारे को बढ़ावा देती है।

इस विश्वास के साथ, एक सदी के भीतर, अहमदिया मुस्लिम जमाअत ने विश्व स्तर पर उन्नति की है और चैरिटी के लिए लाखों पाउंड इकट्ठे कर के स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण और धर्मों के मध्य संवाद को प्रोत्साहित कर के इस्लाम की शांतिपूर्ण शिक्षाओं का पालन करने की कोशिश करती है।

इस्लाम की शांतिपूर्ण शिक्षाओं के माध्यम से सांसारिक शांति और भाईचारे की प्राप्ति जमाअत के आधारभूत मूल्यों में से एक है। यह जमाअत हज़रत ईसा, कृष्ण, बुद्ध और गुरु नानक अलैहिमुस्सलाम सहित समस्त नबियों और संत-महात्माओं के द्वारा लाई जाने वाली उच्च शिक्षाओं को स्वीकार करती है और यह बताती है कि किस प्रकार समस्त महान धर्मों की सुन्दर शिक्षाओं को इस्लाम में सम्मिलित किया गया है।

यह जमाअत की दृढ़ आस्था है कि इस्लाम, जो कि शांति का धर्म है, आज मनुष्य की समस्त कठिनाइयों का इलाज है। यह जमाअत इस इस्लामी शिक्षा पर विश्वास रखती है कि जब तक व्यक्ति अपने और अपने पड़ोसियों के साथ शांति और अमन से रहना नहीं सीखेगा तब तक वह ख़ुदा के साथ अमन और शांति के साथ नहीं रह सकता। यह जमाअत अपने इस माटो “प्रेम सबके लिए घृणा किसी से नहीं” को फैलाती है और इस का अभ्यास करती है जो इस जमाअत का उद्देश्य है। वफ़ादारी, आज़ादी, भाईचारा, सम्मान और शांति के मूल्य इस जमाअत की चाबी हैं जो जमाअत के इस माटो का समर्थन करती हैं और वास्तविक इस्लाम को प्रस्तुत करती हैं जो अधिकतर अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं में खो जाता है।

बुक फ़्येरस

बुक फ़्येरस ज्ञान को सार्वजनिक करने का एक सफ़लतम मार्ग है और जमाअत प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय बुक फ़्येरस में और इसी प्रकार विभिन्न देशीय बुक फ़्येरस में भाग लेती है।

पवित्र क़ुरआन की प्रदर्शनी

ख़ज़ानों का वितरण

जमाअत का यह पूर्ण विश्वास है कि पवित्र क़ुरआन एक ऐसी नेमत है जिसे अल्लाह तआला ने समस्त मानवता के लिए अवतरित किया है। पवित्र क़ुरआन ख़ुदा तआला की वाणी है जो हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर उतरा। यह ज्ञान, शाश्वत सच्चाई और युक्ति का असीमित भंडार है। इस ख़ज़ाने को सब के साथ बांटने के लिए जमाअत अहमदिया समस्त दुनिया में पवित्र क़ुरआन की प्रदर्शनियों का आयोजन करती है। जीवन के विभिन्न विभागों और विभिन्न वर्गों से संबंधित लोगों को विशेष रूप से निमन्त्रण दिया जाता है ताकि वे इन विभिन्न प्रदर्शनियों के द्वारा दिखाए जाने वाले पवित्र क़ुरआन के चमत्कारों और इसकी शिक्षाओं से अवगत हो सकें।

Quran

FAQ

Most frequent questions and answers
Check with the organizers to find our stall which is mostly registered under the name of the Ahmadiyya Muslim Community. You can also call on our toll-free number 1800-103-2131

Talk to the representatives at our stall and help us with spreading the literature of peace and brotherhood.

Drop us an email with all the details of the event and one of our representatives shall contact you for further process

Most of the books at our stall are paid but there are some important books that are complimentary for those people who are interested in knowing our efforts for peace and message of our spiritual leader. 

Our stalls are completely sponsored and organised by the volunteers.

Find us at these events